द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा जिले के सीमापुरी थाना पुलिस ने 46 किलो गांजे के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। दोनों तस्कर बाहर के राज्यों से पैकिंग बॉक्स में दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद दोनों को दबोच लिया। दिल्ली में नशीले पदार्थ की बढ़ती तस्करी को देखते पुलिस सक्रिय है और लगातार धरपकड़ जारी हैं। शाहदरा जिले के सीमापुरी इलाके में पुलिस को गांजा सप्लाई करने वाले दो युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली, जिसके लिए पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान सीमापुरी गोल चक्कर के पास दो युवक तीन बैग लिए खड़े दिखे। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों युवक घबरा गए, जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो बैग से तकरीबन 45 किलोग्राम गांजा मिला। तस्करों ने गांजे को फॉयल पेपर में छिपा कर सेलो टेप से पैक किया हुआ था, ताकि किसी को शक ना हो। दोनों युवकों की पहचान आशीष और मुकेश के रूप में हुई जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तस्करी के मास्टरमाइंड सचिन के लिए गांजा एक स्थान से दूसरे स्थान तक तक ले जाने का काम करते हैं। पुलिस ने बताया की दोनों कानपुर से गांजा लाए थे और दिल्ली में फिरोज नाम के शख्श को देने वाले थे। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि अपने आका से व्हाट्सएप कालिंग से संपर्क में रहते थे ताकि उनकी कॉल को ट्रैक नहीं किया जा सके
Check Also
अमित शाह आज करेंगे ऐतिहासिक पुस्तक ‘जम्मू कश्मीर और लद्दाख: थ्रू द एजेस’ का विमोचन
नई दिल्ली । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली के डॉ. आंबेडकर …