नई दिल्ली, 26 जून (वेब वार्ता)। गीता कॉलोनी में शनिवार रात एक युवक ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक अमरजीत के पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
मृतक अमरजीत परिवार के साथ गीता कॉलोनी इलाके में रहता है। परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। शनिवार रात उसने परिवार के साथ खाना खाया और चुन्नी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आत्महत्या की वजह का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
The Blat Hindi News & Information Website