घनी आईलैशेज के लिए कैस्टर ऑयल का इस तरह करें इस्तेमाल

कैस्टर ऑइल का इस्तेमाल आज के समय में अधिकतर लोग करते हैं। इसे अरंडी का तेल भी कहा जाता है और यह बेहद लाभकारी तेल भी माना जाता है। इसको शरीर के बाह्य के साथ-साथ सेवन करने तक में उपयोग किया जाता है। अब आज हम आपको बताते हैं इसके स्किन को होने वाले फायदे, जो बेहतरीन और गजब के हैं।

* इस तेल को नारियल के तेल के साथ मिलाकर काले धब्बों पर लगाने से वह धीरे-धीरे जाते हैं।

* अरंडी का तेल बालों में लगाने से यह घने और लंबे तो होते ही हैं और इसी के साथ ही रुसी की समस्या भी दूर होती है।

* अरंडी का तेल पलकों पर लगाने से वह घनी और सुन्दर होती है। लडकियां इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकती हैं।,

* अरंडी का तेल आप आधा चम्मच लेकर एक कप दूध में मिलकर पी सकते हैं क्योंकि इससे कब्ज की समस्या ठीक होती है।

* अरंडी के तेल को आंखों के आसपास लगाकर मालिश करने से आंखों की सूजन दूर हो जाती है।

* अरंडी के तेल से मालिश करने से त्वचा लटकती नहीं है और झुर्रियां कम होती है।

* अरंडी के तेल में एलोवेरा के रस को मिलाकर लगाने से मस्सों की जलन की समस्या में राहत मिलती है।

Check Also

सीने का दर्द गैस या फिर हार्ट अटैक का लक्षण

वैश्विक स्तर पर हार्ट अटैक का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ …