द ब्लाट न्यूज़ । शाहदरा के कृष्णा नगर में रहने वाले एक व्यक्ति से विदेशी कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा फायदे का झांसा देकर छह लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने कंपनी के ऐप पर पूरी जानकारी ली। बाद में उन्हें पता चला कि ठगी हुई है। पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार को शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित 46 वर्षीय लवकुश परिवार के साथ कृष्णा नगर इलाके में रहते हैं। लवकुश के अनुसार पिछले साल अक्तूबर में उन्हें पता चला कि मलेशिया की एक कंपनी में निवेश करने पर ज्यादा फायदा मिल रहा है। उन्होंने उस कंपनी के कर्मचारियों से संपर्क किया। कंपनी के सीईओ विवियान ली ने बताया कि हमारी कंपनी सोना, चांदी, लोहा, प्लास्टिक के स्टॉक्स में डील करती है। उसने कंपनी के एप पर आठ स्तर पर निवेश करने की जानकारी दी। जिसकी शुरूआत पांच हजार रुपये से लेकर पांच करोड़ रुपये तक थी। लवकुश ने कंपनी में करीब एक हजार रुपये निवेश किए तो उन्हें फायदा मिला। फिर उन्होंने करीब साढ़े छह लाख रुपये जमा कर दिए। जब उन्होंने रुपये निकालने का प्रयास किया तो कंपनी के कर्मचारी बहाना बनाने लगे। बाद में पता चला कि वह जिस नंबर पर बात कर रहे हैं, उसकी लोकेशन बिहार की है। इसके बाद उन्होंने साइबर थाने में मामले की शिकायत दी।
The Blat Hindi News & Information Website