स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला लेने वालों को निःशुल्क कोचिंग

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली के स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिला लेने वाले छात्रों को निःशुल्क कोचिंग और शैक्षणिक प्रशिक्षण मिलेगा। इसे लेकर दिल्ली स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय ने परिपत्र जारी किया है। परिपत्र के अनुसार, खेल कौशल उन्मुख परीक्षणों के बाद चयनित प्रवेश पाने वाले छात्रों को आवासीय विद्यालय में मुफ्त खेल कोचिंग किया जाएगा।

स्कूल खेल ही पढ़ाई है के सिद्धांत से चलेगा। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में दाखिले को लेकर बुधवार को पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई। दाखिले के लिए छठी से नौवीं के छात्र पांच जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, स्कूल 12वीं कक्षा तक के लिए होगा, जो दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त होगा। लेकिन, फिलहाल अभी नौवीं कक्षा तक में छात्र दाखिला ले सकेंगे। दस अलग-अलग खेलों के लिए प्रतिभा का चयन किया जाएगा। इनमें आर्चरी, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, टेबल टेनिस सहित कई दूसरे खेल शामिल है। दाखिला लेने वाले छात्रों को खेल से जुड़े हर मंच के लिए अवसर मिलेगा। प्रदर्शन के आधार पर दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के फीडर कैडर के लिए छात्रों को दाखिला देने के लिए विचार किया जाएगा।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की आज जम्मू और हरियाणा के हिसार में जनसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री …