द ब्लाट न्यूज़ । टाटा स्टील ब्रिटेन और नीदरलैंड में इस्पात बनाने के लिए कम कार्बन उत्सर्जन वाली तकनीक का इस्तेमाल करने की योजना पर काम कर रही है। टाटा स्टील ने अक्टूबर 2021 में टाटा स्टील यूके और टाटा स्टील नीदरलैंड्स को टाटा स्टील यूरोप से अलग दो स्वतंत्र कंपनियों के रूप में गठित करने की प्रक्रिया पूरी की थी।
कंपनी के सीईओ और एमडी टी वी नरेंद्रन और कार्यकारी निदेशक और सीएफओ कौशिक चटर्जी कहा कि टाटा स्टील यूके और टाटा स्टील नीदरलैंड दोनों 2050 तक कॉर्बन डाई ऑक्साइड निरपेक्ष इस्पात का उत्पादन करने के लक्ष्य के लिए काम कर रही हैं। इस लक्ष्य के लिए कम कार्बन उत्सर्जन वाली तकनीक को अपनाने की विस्तृत योजना तैयार की जा रही है।
अधिकारियों ने कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि टाटा स्टील नीदरलैंड में अगले 10 वर्षों के दौरान क्रमिक रूप से ब्लास्ट फर्नेस और कोयले को हटाने की योजना बना रहे हैं। इसकी जगह हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक फर्नेस पर आधारित डायरेक्ट रिड्यूस्ड आयरन (डीआरआई) तकनीक को लाया जाएगा।