द ब्लाट न्यूज़ । बॉलीवुड अभिनेता आदित्य रॉय कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म ओम द बैटल विदइन का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ओम: द बैटल विदइन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर कमांडर सोल्जर ओम कपूर के किरदार में हैं। जिनकी याददाश्त चली जाती है। जिसके बाद वे अपना आज भूलकर सिर्फ बचपन की बातें याद रखते हैं और इसी के साथ उन्हें अपने पिता याद आ जाते हैं, जो कि जैकी श्रॉफ हैं। जैसे ही ये बात उनके आधिकारियों को पता चलती है वे उन्हें बेइमान साइंटिस्ट का बेटा कहकर बुलाने लगते हैं। आदित्य रॉय कपूर ने सोशल मीडिया पर ओम द बैटल विदइन का बीटीएस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आदित्य फिल्म के लिए जबर्दस्त ट्रेनिंग लेते नजर आ रहे हैं। आदित्य ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बस कर दो’। फिल्म ओम: द बैटल विदइन में आदित्य रॉय कपूर के अलावा संजना साघी ,आशुतोष राणा और प्रकाश राज भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है। ज़ी स्टूडियोज और अहमद खान इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म 01 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।