देश में कोरोना के नए केसों में 23.4% का उछाल, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित

भारत में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और एक बार फिर नए मामलों में 23.4 फीसदी उछाल देखने को मिला है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 12249 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना के नए मामलों में 23.4 फीसदी उछाल

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) के नए मामलों में 23.4 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 24 घंटे में देशभर में 12249 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे पहले 21 जून को जारी आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में 9 हजार 923 नए मामले सामने आए थे.

81687 हुए कोरोना के एक्टिव केस

कोविड-19 के नए मामलों में उछाल के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है और देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 81687 हो गई है. देशभर में 4 करोड़ 27 लाख 25 हजार 55 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं, जबकि महामारी की वजह से 5 लाख 24 हजार 903 लोगों की मौत हो चुकी है.

महाराष्ट्र के कोरोना मामलों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार (21 जून) शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 3659 नए मामले सामने आए थे. राज्य में मंगलवार को 39094 कोविड टेस्ट किए गए और पॉजिटिविटी रेट 9.36% दर्ज किया गया. वहीं इस दौरान 3356 मरीज ठीक हुए, जबकि 1 मरीज की मौत हुई. इसके बाद महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक्टिव मामलों की संख्या 24915 हो गई है. इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2354 नए केस सामने साए थे और पॉजिटिविटी रेट 10.36 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

केरल में संक्रमण दर ने बढ़ाई चिंता

महाराष्ट्र के अलावा केरल में कोरोना वायरस की संक्रमण दर लगातार बढ़ती जा रही है और मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 17.76% दर्ज किया गया. केरल में 21 जून को कोविड-19 के 2609 नए केस दर्ज किए गए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 22593 हो गई है. इससे पहले सोमवार (20 जून) को केरल में 2786 नए मामले सामने आए थे और पॉजिटिविटी रेट 16.08 प्रतिशत पाया गया था.

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …