द ब्लाट न्यूज़ । महाराष्ट्र में पालघर जिले के विवार में रेलवे के एक अनुभाग अभियंता ने कथित रूप से अपने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विरार थाने के वरिष्ठ निरीक्षक सुरेश वराडे ने कहा कि नितेश चौरसिया (36) ने शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे वर्तक नगर स्थित अपने घर में रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि उस समय चौरसिया की पत्नी और बेटा दूसरे कमरे में थे।
वराडे ने कहा कि घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट के अनुसार चौरसिया बीते छह-सात साल से अवसाद से ग्रस्त थे, जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
अधिकारी ने कहा कि चौरसिया ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।
The Blat Hindi News & Information Website