शिवराज ने माधव राव सप्रे की जयंती पर किया नमन…

द ब्लाट न्यूज़ । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, मनीषी संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सार्वजनिक कार्यों के लिए समर्पित स्वर्गीय माधव राव सप्रे की जयंती पर उन्हें नमन किया।

 

बता दें, माधवराव सप्रे राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, मनीषी संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और सार्वजनिक कार्यों के लिये समर्पित कार्यकर्ताओं की श्रृंखला तैयार करने वाले प्रेरक-मार्गदर्शक थे। गुरु कर्मयोगी पं. माधवराव सप्रे का कृतित्व और अवदान कालजयी है। माधवराव सप्रे जी की कहानी ‘एक टोकरी भर मिट्टी’ को हिंदी की पहली कहानी होने का श्रेय प्राप्त है।

 

पंडित माधवराव सप्रे की जयंती पर सीएम ने किया नमन

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास स्थित सभाकक्ष में राष्ट्रभाषा हिन्दी के उन्नायक, प्रखर चिंतक, मनीषी संपादक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी माधवराव सप्रे की जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। सीएम ने ट्वीट कर लिखा- प्रखर चिंतक, विचारक, हिन्दी के अनन्य सेवक पं. माधवराव सप्रे की जयंती पर नमन करता हूं। आपकी रचनाएं और विचार सदैव राष्ट्र एवं समाज के उत्थान के लिए जन-जन को प्रेरित करते रहेंगे।

 

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

 

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय नवजागरण के पुरोधा व कर्मयोगी श्रद्धेय पं. माधवराव सप्रे जी की जयंती पर शत-शत नमन। स्वदेश प्रेम पर आधारित उनके लेखन ने राष्ट्रीय चेतना को जाग्रत करने में जो योगदान दिया, वह अविस्मरणीय रहेगा।

 

 

 

 

Check Also

वाराणसी में प्रधानमंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशी

The Blat News: उत्तर प्रदेश के लोकसभा की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने वालों की …