द ब्लाट न्यूज़ । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अग्निपथ योजना को देश हित में नहीं बताते हुए कहा है कि इसके विरोध में युवाओं में आक्रोश के मद्देनजर समय रहते केन्द्र सरकार को इस योजना को वापस ले लेना चाहिए। श्री गहलोत ने इस योजना के खिलाफ कांग्रेस की तिरंगा रैली को रवाना करने बाद मीडिया से आज यहां यह बात कही।
उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर जिस प्रकार से युवा वर्ग में आक्रोश पैदा हुआ है, उनकी भावनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार को समझ लेना चाहिए समय रहते हुए, क्योंकि बिना आर्ग्यूमेंट के जल्दबाजी में यह अग्निपथ योजना का फैसला किया गया है जिसको देश की जनता ने भी अस्वीकार कर दिया है। उन्होंने कहा, “रिटायर्ड फौजी अफसरों ने, सबने इसे अस्वीकार कर दिया है। फौज में जो अनुभव रखते हैं उनके रिएक्शन देखे होंगे तो सब एक स्वर में कह रहे हैं कि यह योजना किसी भी रूप में देश हित में नहीं है। युवाओं के हित में नहीं है। सरकार को चाहिए कि जल्दी फैसला करे और इसको वापस ले ले, यह मेरा मानना है।”