कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार बदमाशों ने की थी 14 लाख की लूट, तीन पकड़े

द ब्लाट न्यूज़ । अलीपुर इलाके में मई महीने में एक कलेक्शन एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर 14 लाख रुपये की लूटपाट हुई थी। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले चार शातिर बदमाशों में से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान केशव,शैैलेन्द्र और महेश के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से लूट की रकम मे से करीब दो लाख रुपये जब्त कर लिये हैं। पुलिस को एक ओर फरार साथी की तलाश है,जिसके ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 25 मई को बकौली हाईवे 44 अलीपुर में एक कलेक्शन एजेंट की बाइक में टक्कर मारकर बैग में रखे 14 लाख रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडि़त से पता चला था कि वारदात को अंजाम देने वाले चार बदमाश थे। जो सभी बाइक पर थे। पुलिस ने वारदात वाले आने जाने वाले रूट पर लगे दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। हयूमैन सॉर्से की सहायता ली। इसके अलावा कंपनी के पूर्व कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने तिहाड़ जेल से बाहर आए बदमाशों की लिस्ट तैयार करके उनकी फोन लोकेशन जानने की कोशिश की।

इस बीच पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिये हिरणकी गांव पुस्ता पर आने वाले हैं। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर घेराबंदी की। जब बदमाशों को पकडऩे की कोशिश की। बदमाशों ने भागने की कोशिश की थी। जिनका पीछा कर दो को दबोच लिया। जिनकी पहचान शैलेन्द्र और महेश के रूप में हुई। जिनकी निशानदेही पर केशव को उसके ठिकाने पर से दबोच लिया।

 

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की आज जम्मू और हरियाणा के हिसार में जनसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री …