बेटे को अकेला छोड़कर यह हरकत कर रही थी मेड, भारती सिंह ने शेयर किया वीडियो

द ब्लाट न्यूज़ । लाफ्टर क्वीन के नाम से मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह कुछ महीने पहले ही अपने पहले बच्चे के रूप में बेटे की माँ बनी हैं। बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही भारती ने काम पर वापसी भी कर ली। भारती सिंह ने अपने बेटे की देखभाल करने के लिए एक बेबी सिटर को भी काम पर लगाया है। लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि उनकी मेड बच्चे को अकेला छोड़कर वीडियो बनाने में मस्त थी। इस बात की जानकारी खुद भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दी। भारती सिंह ने मेड का वीडियो शेयर करते हुए लिखा-समझ में नहीं आ रहा है कि मैंने इसको काम पर रखा है या इसने मुझे। ये मेरी जिंदगी है। भारती सिंह के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गौरतलब है कि भारती सिंह ने 3 दिसंबर, 2017 को स्क्रीनराइटर व टीवी होस्ट हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी। दोनों इसी साल 3 अप्रैल को अपने पहले बच्चे के माता-पिता बने हैं। बच्चे के जन्म के बाद अब भारती अपने काम पर भी वापस लौट आईं हैं। अपने काम के साथ-साथ वह अपनी मदरहुड लाइफ भी इंजॉय कर रही हैं।

Check Also

हिमाचल में क्रिसमस पर नहीं गिरेगी बर्फ, शिमला और मनाली में खिलेगी धूप

शिमला । हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस पर इस बार भी बर्फ़बारी का नज़ारा देखने को …