द ब्लाट न्यूज़ । हवाला की बरामद रकम हड़पने पर पटेल नगर थाने के पूर्व एसएचओ समेत तीन पुलिसकर्मियों पर गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इन पर अमानत में खयानत करने की धारा लगाई गई है। वहीं जांच अधिकारी मुकदमे से जुड़े सबूत जमा कर रहे हैं। इस मामले में एसएचओ और दो पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, सोमवार रात को ईस्ट पटेल नगर में एएसआई दानवीर और कांस्टेबल कुलदीप ने गश्त के दौरान दो संदिग्धों को बैग के साथ जाते हुए देखा। जब पुलिसकर्मियों ने जांच की तो बैग से काफी नकदी मिली। बताया जाता है कि इन्होंने एसएचओ को सूचना दी और दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। एसएचओ भरत सिंह और पुलिसकर्मियों ने मालखाने में सिर्फ तीन करोड़ 18 लाख रुपये ही जमा कराए। लेकिन जब इस बात का खुलासा हुआ कि बरामद रुपये अधिक थे तो बुधवार को दो करोड़ 25 लाख रुपये फिर से मालखाने में जमा करा दिए गए। इसके बाद ही डीसीपी ने एसएचओ, एएसआई और कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया। जांच के बाद अब इन पर एफआईआर दर्ज की गई है।