बाबा योगेन्द्र का निधन कला जगत के लिए बड़ी क्षति : शाह

द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक बाबा योगेन्द्र के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि बाबा योगेन्द्र का निधन कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। शाह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, “संस्कार भारती के संस्थापक पद्मश्री बाबा योगेन्द्र जी ने कला के माध्यम से युवाओं में भारतीय संस्कारों को पल्लवित करने और कलासाधकों को एक मंच देने का भगीरथ कार्य किया। ऐसे कलाऋषि का जाना समस्त कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।” पद्मश्री बाबा योगेंद्र 98 वर्ष की आयु में आज लखनऊ में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थे तथा उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था। बाबा योगेंद्र कला के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संस्कार भारती के अनेक वर्षों तक राष्ट्रीय संगठन मंत्री रहे। उनका जन्म 7 जनवरी, 1924 को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में हुआ था। बचपन में गांव में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में जाने लगे। इसके बाद गोरखपुर में पढ़ाई के दौरान उनका संपर्क संघ के प्रचारक नानाजी देशमुख से हुआ। संघ का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह प्रचारक निकले। बाबा जोगेंद्र गोरखपुर, प्रयाग, बरेली, बदायूं और सीतापुर में प्रचारक रहे। वर्ष 1981 में जब संस्कार भारती संगठन बना, तो बाबा योगेंद्र को कार्य सौंपा गया। कला साधकों के मन में उन्होंने राष्ट्र भाव का जागरण किया। संस्कार भारती आज कला के क्षेत्र में अग्रणी संस्था है तो इसका श्रेय बाबा योगेंद्र को ही जाता है।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …