शुभम का शतक, मध्य प्रदेश ने पंजाब पर बढ़त बनाई

द ब्लाट न्यूज़ । शुभम शर्मा के शतक और सलामी बल्लेबाज हिमांशु मंत्री के साथ उनकी शतकीय साझेदारी से मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल के दूसरे दिन पंजाब के खिलाफ पहली पारी में दो विकेट पर 238 रन बनाकर 19 रन की बढ़त हासिल कर ली।

मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों ने हालांकि दिन के खेल के दौरान काफी धीमी बल्लेबाजी की और टीम 98 ओवर में 233 रन ही बना सकी।

शुभम ने नाबाद 102 रन की अपनी पारी के दौरान हिमांशु (89) के साथ दूसरे विकेट के लिए 120 रन भी जोड़े। शुभम अपनी पारी में अब तक 211 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं। हिमांशु ने 242 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे।

दिन का खेल खत्म होने पर रजत पाटीदार 20 रन बनाकर शुभम का साथ निभा रहे थे।

पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा ने मध्य प्रदेश की पारी में अब तक आठ गेंदबाजों को आजमाया है लेकिन दोनों सफलताएं लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय (70 रन पर दो विकेट) के खाते में गई।

पंजाब ने पहली पारी में 219 रन बनाए थे और अब मध्य प्रदेश की नजरें बड़ी बढ़त हासिल करने पर टिकी होंगी।

मध्य प्रदेश ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए पांच रन से की। हिमांशु और यश दुबे (20) ने पहले विकेट के लिए 32.4 ओवर में 64 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन प्रभावी शुरुआत दिलाई।

मार्कंडेय ने दुबे को बलतेज सिंह के हाथों कैच कराके मध्य प्रदेश को पहला झटका किया।

शुभम और हिमांशु ने इसके बाद 47 से अधिक ओवर तक पंजाब के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। दोनों ने टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

मार्कंडेय ने हिमांशु को अनमोल मल्होत्रा के हाथों स्टंप कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

शुभम और पाटीदार ने इसके बाद मध्य प्रदेश को पंजाब के स्कोर के पार पहुंचाया। शुभम ने सिद्धार्थ कौल पर चौके के साथ 200 गेंद में करियर का छठा प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …