टेलीग्राम पर चैनल बना सट्टा चलाते थे, 28 गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । उत्तर पश्चिम जिला स्पेशल स्टाफ की टीम ने शकूरपुर में सट्टे के अड्डे पर रविवार को छापा मारा। पुलिस ने सट्टा चला रहे गिरोह के दस आरोपियों समेत 28 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह पुलिस से बचने के लिए टेलीग्राम पर चैनल बनाकर लोगों को सट्टा खेलने के लिए बुलाता था।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि जिले में सट्टे पर रोक लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर अमित तिवारी की देखरेख में एसआई कुलदीप, एसआई आनंद एवं एसआई विजेंद्र की तीन टीमें गठित की गई हैं। स्पेशल स्टाफ को सूचना मिली कि शकूरपुर स्थित एक फ्लैट में सट्टा खेला जा रहा है और इसके लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम के जरिए सूचना दी जाती है। पता चला कि रविवार को संबंधित फ्लैट में सट्टा खेलने के लिए लोग जमा होंगे। टीम ने तत्काल छापा मारा और 28 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 40 हजार की नकदी, सट्टे की पर्ची और रजिस्टर आदि बरामद किया गया है।

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …