द ब्लाट न्यूज़ । एकीकृत निगम में हर वार्ड को मलबा उठाने, गाद, मेनहोल, सड़कों में पैच वर्क सहित अन्य छोटे कार्यों के लिए 25-25 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। निगम सूत्रों का कहना है कि यह बजट वित्त वर्ष 2022-23 के लिए समक्ष प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद इस मामले में अनुमति दी गई है। बताया गया कि वार्ड के सभी कार्य इंजीनियर इन चीफ के नेतृत्व में कराए जाएंगे।
सूत्रों ने बताया कि मानसून को लेकर दिल्ली नगर निगम को प्रत्येक वार्ड में गाद, मलबा उठाने के लिए टाटा 407, ट्रैक्टर ट्राली, मजदूरों का परिवहन खर्च और वार्ड में होने वाले कार्य के लिए राशि की आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसके अलावा मानूसन में कोई घटना न हो उसके लिए मेनहोल के ढक्कन, पाइप सहित अन्य छोटे कार्य कराने के साथ सड़कों पर गड्ढों को भरने के लिए पेच वर्क कराना पड़ता है। इसके अलावा अनेक वार्डों में ऐसे स्थान भी हैं, जहां नालों में गाद निकालने के दौरान बड़ी स्लैब नहीं हैं यानी इस तरह के स्थान खुले होने पर बरसात में दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बताया गया कि मानसून में निगम इमारतों की आपत्तकाल रिपेयर के साथ इलेक्ट्रिकल कार्य, टयूबवेल, पार्क आदि में छोटे कार्य कराने होते हैं। सूत्रों का कहना है कि इनके लिए निगम के वर्तमान में 272 वार्डों में प्रत्येक को 25-25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत करने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में निगम मुख्य लेखा नियंत्रक (इंजीनियर) की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
The Blat Hindi News & Information Website