हथियार तस्कर गैंग का मास्टर माइंड गिरफ्तार

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तीन मामलों में भगोडा घोषित कुख्यात हथियार तस्कर के गैंग के मास्टर माइंड कहे जाने वाले एक हथियार निर्माता व विक्रेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी राहुल राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है। वह दिल्ली-एनसीआर और मेवात में हथियारों तस्करी में लिप्त था। गिरफ्तार आरोपी राहुल पिछले चार साल से फरार चल रहा था। उसके पिता मम्मन और चाचा सम्मान भी हथियार निर्माण से लेकर तस्करी में शामिल थे, जिन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

इस मामले में मार्च, 2019 में सूचना मिली थी कि दिल्ली और एनसीआर के आपराधियों को समसुद्दीन अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई कर रहा है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने समसू उर्फ समसुद्दीन को द्वारका सेक्टर-23 इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। उसके बैग में 10 पिस्तौल (.315 बोर) थी। उसके पास से एक ही बोर के 10 कारतूस भी बरामद किए गए। इसके बाद मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी तो आरोपी ने खुलासा किया कि उसने राजस्थान के भरतपुर निवासी अपने सहयोगी राहुल खान और मम्मन, सम्मान, इब्रान उर्फ काला, इरफान और मोबिन से अवैध देसी पिस्तौल खरीदी थी। इन सहयोगियों को फिर 2019 में 16 दिसम्बर को भगोड़ा अपराधी घोषित किया गया था। उधर 2019 में ही हथियार तस्करी के दो और मामले क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज किए गए थे। और जांच में पता चला कि आरोपी राहुल मुख्य हथियार निर्माण और आपूर्तिकर्ता था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका। हालांकि जांच के दौरान, उपरोक्त मामलों में समसू उर्फ समसुद्दीन, काला उर्फ इब्रान, मम्मन उर्फ मम्मनदीन, सनी उर्फ प्रेम, मोनू उर्फ आकाश, नौमान, नज़र हुसैन, तालीम खान, जुबेर खान और मोहम्मद ताहिर उर्फ मोहम्मद फैजल, उर्फ सयाद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इस फरार आरोपी की तलाश जारी थी। इस बीच उसकी तलाश में पुलिस टीम को मेवात भेजा गया और आरोपी राहुल और सुमन की आवाजाही के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की गई और अवैध हथियारों की तस्करी के इस गिरोह के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले राहुल की गिरफ्तार कर लिया। हालांकि उसका चाचा और सह आरोपी सम्मान फरार है।

Check Also

प्रधानमंत्री मोदी की आज जम्मू और हरियाणा के हिसार में जनसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री …