मार्केट में प्लास्टिक के प्रयोग नहीं करने को लेकर किया जागरूक…

द ब्लाट न्यूज़ । शहर की पांच प्रमुख मार्केट में रविवार को नोएडा प्राधिकरण की ओर से क्लीन प्रोजेक्ट के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान प्लास्टिक के जरिए पर्यावरण पर पड़ रहे बुरे असर के बारे में लोगों को बताया।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स, ब्रहमपुत्र कॉम्पलेक्स, सेक्टर-37 गोदावरी मार्केट, सेक्टर-18 मार्केट के अलावा सेक्टर-50 मार्केट में अभियान चलाया गया। मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक से पूरी तरह घिरे इंसान के स्टेच्यू के माध्यम से लोगों को इसके नुकसान के बारे में बताया गया। इसमें दिखाया गया कि इंसान दिन पर दिन कैसे प्लास्टिक से घिरता जा रहा है और हमारे पर्यावरण पर इसका कितना बुरा असर पड़ रहा है। साथ में ये भी संदेश दिया गया कि एक व्यक्ति द्वारा पूरे एक वर्ष में उपयोग किए गए प्लास्टिक से वो स्वयं दब सकता है। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने तथा इससे आने वाले सालों में और कितनी गंभीर स्थिति हो सकती है, लोगों को जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक हमारे जनजीवन और पर्यावरण के लिए कितना खतरनाक बनता जा रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि पॉलिथीन बैग, बोतल, कंटेनर्स आदि का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर देना चाहिए। पिछले महीने इस अभियान के शुरूआत में प्लास्टिक हिस्ट कार्यक्रम के द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जागरूकता मुहिम में नोएडा प्राधिकरण के अलावा गाइडेड फॉर्चून समिति एवं एचसीएल फाउंडेशन भी शामिल रहे। फाउंडेशन द्वारा इन मार्केट में अगले 6 महीने तक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …