रिपोर्ट: ऋषभ तिवारी
कानपुर। थाना नवाबगंज क्षेत्र में उजियारी पुरवा स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के बाहर शुक्रवार देर रात चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों विवाद हो गया जिसमें राजकुमार (26) और रवि (32) की चाकू चापड़ मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। क्षेत्र में देर रात हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर हालत में हैलट में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर डीआईजी प्रीतिंदर सिंह फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
The Blat Hindi News & Information Website