नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज

द ब्लाट न्यूज़ । अभिनेत्री नुसरत भरुचा की आने वाली फिल्म ‘जनहित में जारी’ का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है।

नुसरत भरुचा स्टारर फिल्म जनहित में जारी का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है। इसको रैपर रफ्तार और नक्काश अजीज ने गाया है। इसके लिरिक्स राज शांडिल्य ने लिखे हैं। ‘जनहित में जारी’ में एक लड़की के सफर को दिखाया गया है, जो सामाजिक ताने-बाने के बावजूद जीवनयापन के लिए कंडोम बेचकर अपना गुजारा करती है। यह एक ऐसी लड़की की कहानी है, जो महिलाओं की भलाई के लिए काम करती है। इस फिल्म में मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी है।

फिल्म ‘जनहित में जारी’में नुसरत भरुचा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। उनके साथ विजय राज, टिन्नू आनंद, अनुद ढाका सिंह सहित अन्य कलाकार नजर आएंगे। अनुद ढाका सिंह इस फिल्म के जरिए हिंदी फिल्म जगत में डेब्यू भी कर रहे हैं।जय बसंतू सिंह ने ‘जनहित में जारी’ को निर्देशित किया है। यह फिल्म 10 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …