इस्लामाबाद को हराकर पेशावर पीएसएल फाइनल में

अबुधाबी । फॉर्म में चल रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाइ और जोनाथन वेल्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद युनाइटेड को प्लेआफ में आठ विकेट से हराकर चौथी बार पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

बायें हाथ के बल्लेबाज जजाइ को सात के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने 44 गेंद में 66 रन बनायें वहीं पहली बार पीएसएल खेल रहे वेल्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। पेशावर ने जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य तीन ओवर बाकी रहते दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इससे पहले इस्लामाबाद ने नौ विकेट पर 174 रन बनाये जिसमें हसन अली ने 16 गेंद में 45 रन का योगदान दिया। फाइनल में पेशावर का सामना मुल्तान सुल्तांस से होगा।

जजाइ ने वेल्स के साथ 81 गेंद में 126 रन की साझेदारी की। इसके बाद शोएब मलिक ने सिर्फ दस गेंद में 32 रन जोड़कर मैच 16.5 ओवर में ही खत्म कर दिया। मलिक ने शादाब खान को एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अली की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़े।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …