ग्लास्गो। अपनी आखिरी यूरो फुटबॉल चैम्पियनशिप खेल रहे कप्तान लुका मोडरिच के शानदार गोल की मदद से क्रोएशिया ने स्कॉटलैंड को 3.1 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। पैतीस वर्ष के मोडरिच ने 62वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ क्रोएशिया ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर रहा और उसका सामना सोमवार को कोपेनहेगन में ग्रुप ई के उपविजेता से होगा। तीन साल पहले फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए मोडरिच ने टीम के तीसरे गोल में भी सूत्रधार की भूमिका निभाई। वह अब यूरोपीय चैम्पियनशिप में गोल करने वाले सबसे युवा और सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 22 वर्ष की उम्र में 2008 में आस्ट्रिया के खिलाफ गोल किया था और इस बार गोल करते समय उनकी उम्र 35 वर्ष 286 दिन थी। क्रोएशिया के लिये बाकी दो गोल विंगर निकोला व्लासिच और इवान पेरिसिच ने किये।
Check Also
संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से
हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …