द ब्लाट न्यूज़ । इंडियन प्रीमियर लीग-2022 में कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन एलिमिनेटर से आगे नहीं बढ़ पाई। अब उन्होंने ने सोफे पर लेटे हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा कि उन्हें घूमना पसंद है। केएल राहुल की इन्हीं तस्वीरों पर फैंस मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने तो ये तक लिख दिया कि क्या इसलिए एलिमिनिटेर से एलिमिनेट हो गए कि ट्रैवल कर सके। वहीं कुछ यूज़र्स ने लिखा कि ये बताओ सोफे पर जूते पहनकर क्यों बैठे हो। बता दें कि केएल राहुल ने इस सीजन में 616 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर रहे।
अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की कमान संभालेंगे केएल राहुल
आईपीएल के बाद अब केएल राहुल अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए तैयार हैं। जहां वह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल ही युवा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। भारत को 9 जून से अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेलनी है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।