ठाकुरगंज इलाके में शादी का झांसा देकर नाबालिग छात्रा से एक युवक ने चार साल तक दुष्कर्म किया। चार साल तक संबंध रखने के बाद न तो खुद शादी की और न ही किसी और करने दे रहा था। विरोध पर उसने वीडियो बनाकर वायरल करने और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने छात्रा के परिवारजन की तहरीर आरोपित युवक और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
छात्रा के परिवारजन के मुताबिक चार साल पहले उनकी बेटी 10वीं की छात्रा था। ठाकुरगंज इलाके में कोचिंग में पढ़ती थी। कोचिंग में हरदोई रोड पर रहने वाले राजा वसीर का बेटा ओसामा भी पढ़ने जाता था। ओसामा ने बेटी को बहला फुसलाकर दोस्ती कर ली। इसके बाद उसे अपने साथ एक मकान में ले गया। जहां उसने नशीला पेय पिलाकर दुष्कर्म किया। मोबाइल में वीडियो बना लिया। होश में आने पर बेटी ने विरोध किया तो ओसामा ने शादी का झांसा दिया। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा।
बेटी ने जब शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो वह धमकाने लगा। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शोषण करता। प्रताड़ना से त्रस्त होकर बेटी ने एक माह पहले मामले की जानकारी घर पर दी। इसके बाद आरोपित ओसामा और उसके परिवारजन से विरोध किया तो उन्होंने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। ओसामा के पिता की आढ़त है। त्रस्त होकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की। इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
प्रताड़ना से त्रस्त होकर बेटी ने किया था आत्महत्या का प्रयास : छात्रा के घरवालों ने बताया कि एक माह पहले बेटी ने घर के अंदर कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया था। बेटी को फंदे से लटका देख उसकी मां ने शोर मचा दिया। आनन फानन उसे उतारा गया। पूछताछ में वह रोने लगी और उसने घटना की जानकारी दी। बेटी को समझाकर किसी तरह शांत कराया। बेटी घटना अवसाद में है।