रितेश देशमुख को दोस्त के साथ रोमांटिक जेनेलिया डिसूजा का रिएक्शन

द ब्लाट न्यूज़ । अभिनेता रितेश देशमुख का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है,जिसमें वह एक बोट में सवार हैं। वीडियो में रितेश देशमुख के साथ उनके एक दोस्त भी हैं, जिनके साथ रितेश रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में ‘आशिक है ये चोर नहीं है मै क्या करूं’ गाना सुनाई दे रहा है। इस वीडियो को खुद रितेश देशमुख ने सोशल मीडिया पर साझा किया है। खास बात यह है कि इस वीडियो में रितेश देशमुख की अभिनेत्री पत्नी जेनेलिया डिसूजा भी नजर आ रही हैं, जो वीडियो के अंत में ताली बजाती हैं। सोशल मीडिया यूजर्स रितेश के इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। दोनों बॉलीवुड के सबसे फेमस सेलिब्रिटी कपल में से एक हैं और दोनों की जोड़ी ऑनस्क्रीन के साथ -साथ ऑफस्क्रीन भी काफी पसंद की जाती है। रितेश और जेनेलिया जल्द ही फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ में साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …