विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ऐलान किया है कि अगले माह से अफगानिस्तान में यह अपना कोविड-19 वैक्सीन अभियान चलाएगा। ग्लोबल हेल्थ बाडी के अनुसार, इस कैंपेन के अंतर्गत 34 प्रांत लिए जाएंगे। 18 साल या उससे अधिक उम्र के 5 मिलियन से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जाएगी। टोलो न्यूज के अनुसार WHO के आंकड़े से यह खुलासा हुआ कि 22 मई तक कोरोना वैक्सीन के कुल 6,118,557 डोज अफगानिस्तान में लगाए जा चुके हैं। 2020 की शुरुआत में महामारी कोविड-19 के मामले कम होने लगे और तब से अब तक देश में 179,385 मामले रिपोर्ट किए जा चुके हैं और 7,699 संक्रमितों की मौत हो गई।
अब तक मिल चुके बच्चों में हेपेटाइटिस के 650 मामले – WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन ( World Health Organization, WHO) ने शुक्रवार को बताया कि इसे बच्चों में 650 हेपेटाइटिस के मामले मिले हैं। WHO ने आगे बताया कि अब तक इसके कारणों का पता नहीं चला है और इसकी जांच जारी है। 26 मई तक 33 देशों से 650 संभावित मामले सामने आए हैं। दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारियों ने हेपेटाइटिस के गंभीर मामलों की जांच शुरू कर दी है। अमेरिका के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह बच्चों में एडीनोवायरस का संक्रमण देखा गया। इस तरह के एडीनोवायरस से होने वाले हेपेटाइटिस के पीछे कोरोना संक्रमण वजह है या नहीं इस बात की भी जांच हो रही है।
मंकीपाक्स को रोकने के लिए देशों को उठाने होंगे सही कदम- WHO
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अधिकारियों ने कहा कि मंकीपाक्स के मामलों को फैलने से रोकने के लिए सही कदम उठाए जाने चाहिए साथ ही अपने पास मौजूद वैक्सीन के आंकड़े भी शेयर करने चाहिए। WHO निदेशक सिल्वी ब्रायंड ने बताया, ‘ हम बीमारी के जोखिम से अवगत नहीं है, इसलिए हमें सतर्क रहना चाहिए। हमें लगता है कि यदि अभी हमने इस बीमारी को रोकने के लिए सही उपाय किए तो शायद आसानी से इसे फैलने से रोक सकेंगे।’
The Blat Hindi News & Information Website