भारत खाद्यान्न का उत्पादन तेजी से बढ़ेगा…

द ब्लाट न्यूज़ । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत एक जिम्मेदार राष्ट्र है जो दुनिया के सभी देशों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने ‘उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ खाद्य प्रणालियों को फिर से परिभाषित करने’ के विषय पर एक सत्र के दौरान यह बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक में कहा, ‘‘इतनी बड़ी आबादी होने के कारण खाद्यान्न के लिए हमारी खुद की जरूरत बहुत अधिक है। फिर भी हम अपने उत्पादन को तेजी से बढ़ाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुरोध है कि सभी देश इसी तरह से आगे आएं। सभी जिम्मेदार देशों को खाद्य संकट से निपटने के लिए एक साथ आना चाहिए।’’

मांडविया ने अकाल की चिंताओं….विशेष कर अफ्रीका की स्थिति पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘भारत एक जिम्मेदार देश है और हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसकी आवश्यकता हो सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पूरी दुनिया को एक परिवार मानने के भारतीय दर्शन से भारत ने ‘लॉकडाउन’ के दौरान भी बाकी दुनिया को दवाओं और कोविड रोधी टीकों के साथ मदद की है।’’

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …