ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा…

द ब्लाट न्यूज़ । पूर्व रेलवे के हावड़ा-बर्द्धवान मेन लाइन पर स्थित बन्डेल, आदिसप्तग्राम एवं मगरा स्टेशनों पर तीसरी लाइन के कमीशनिंगर के लिए नॉन इंटरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता पंकज सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाएगा उनमें कोलकाता से 30 मई को चलने वाली 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस, आजमगढ़ से 31 मई को चलने वाली 13138 आजमगढ-कोलकाता़ एक्सप्रेस, सियालदह से 26 से 30 मई तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस, बलिया से 27 से 31 मई तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, गोरखपुर से 26 मई को चलने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 27 मई को चलने वाली 15051 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 27 एवं 29 मई को चलने वाली 15048 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 28 एवं 30 मई को चलने वाली 15047 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 28 मई को चलने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से 29 मई को चलने वाली 15049 कोलकाता-गोरखपुर एक्सप्रेस इत्यादि।

बाघ एक्सप्रेस बदले मार्ग एवं समय से चलेगी : हावड़ा से 27 से 29 मई तक चलने वाली 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस हावड़ा से रात्रि 09.45 बजे के स्थान पर पुनर्निधारित कर मध्य रात्रि 12.20 बजे चलाया जायेगा। इस ट्रेन को रास्ते में पड़ने वाले बाली एवं कामारकुण्डू स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जायेगा। वहीं वापसी में काठगोदाम से 26 से 28 मई तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस का कामारकुण्डू एवं बाली स्टेशनों पर ठहराव देते हुए परिवर्तित मार्ग बर्द्धवान-दानकुनी से होकर चलायी जायेगी।

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …