आलिया के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

द ब्लाट न्यूज़ । शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस इटर्नल सनशाइन प्रोडक्शन हाऊस के बैनर तले बनी फिल्म ‘डार्लिंग्स’ इस वर्ष नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा इस फिल्म के निर्माता हैं। इस फिल्म से निर्देशक जसमीत के रीन फुल लेंथ फीचर में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म में आलिया के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं। डार्लिंग्स एक डार्क-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक मां-बेटी मुंबई में अपनी जगह खोजने की कोशिश करती हैं। वह सभी बाधाओं से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्रेम की तलाश करती हैं।

इस फिल्म में एक बार फिर गीतकार गुलजार और विशाल भारद्वाज की जोड़ी संगीत के माध्यम से एक साथ होगी। आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मंगलवार को कहा,‘‘डार्लिंग्स का मेरे दिल में एक खास जगह है। रेड चिलीज के साथ निर्माता के रूप में मेरी यह पहली फिल्म है। हमें बहुत गर्व और खुशी है कि फिल्म ने कैसे आकार लिया है तथा हम आशा करेंगे की यह फिल्म पूरी दुनिया में दर्शकों का मनोरंजन करेगी।”

 

Check Also

Govinda की पत्नी Sunita Ahuja ने पति को लेकर किए बड़े खुलासे,

बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के बेटे यशवर्धन आहूजा 2025 में बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी …