पार्कों के आसपास खुले में शराब पीने वालों पर होगी कार्यवाही…

-कैबिनेट मंत्री बोले, बाजारों में भी अतिक्रमण ना करे दुकानदार

। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ में मनचलों को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के पार्कों के आसपास खुले में शराब पीने वालों पर निश्चित तौर पर कार्यवाही की जाएगी। कैबिनेट मंत्री शर्मा ने साफ शब्दो मे चेतावनी देते हुए कहा कि शराबी हो या मनचला चाहे कोई भी क्यो न हो, सभी पर कानूनी कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भारत को विश्व में विकसित राष्ट्र बनाने की तरफ कार्य तेज गति से कर रही है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सेक्टर वासियों की शिकायत पर यह दिशा-निर्देश रविवार को पुलिस विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को दिए गए हैं। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज वीरवार को सेक्टर-2 कार्यालय पर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। कैबिनेट मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा के समक्ष सेक्टर वासियों ने समस्याएं रखी थी। इस पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस विभाग के अधिकारियो और कर्मचारियों को यह दिशा-निर्देश दिए थे।

वहीं मेन बाजारों में अतिक्रमण पर भी बोलते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचन्द शर्मा कहा कि दुकानदार भाई अतिक्रमण ना करें। इसलिए सभी दुकानदार नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव द्वारा चलाए जा रहे अभियान के भागीदार बनकर आपस में सभी दुकानदार भाईयों को भी अतिक्रमण को हटाने के लिए चल रहे अभियान का भागीदार बनाए। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने अतिक्रमण को लेकर नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव की भी भूरी- भूरी तारीफ लोगों के बीच में की। उन्होंने कहा कि मैन बाजार में अतिक्रमण की वजह से आपातकाल के दौरान निकलना नामुकिन है। इसलिए सभी दुकानदार भाई निगम द्वारा तय जगह के अंदर ही अपना सामान रखें।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …