सुलतानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या,नाले के पास मिला शव, छह बच्‍चों के सिर से उठा पिता का साया

दोस्तपुर के बेलवारे बाजार के पास बरुआ सकरारी गांव में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गोली सिर में लगी थी। उसका शव आज गांव के बाहर नाले के पास मिला। सुरहुरपुर (बुरडिया) गांव निवासी छविराज परिवार के साथ रहता था। छह भाइयों में वह सबसे छोटा था। शनिवार की शाम अपने छोटे भाई से 500 सौ रुपए लेकर वह पैदल ही बेलवारे बाजार के लिए निकला था। देर रात तक वह घर नही पहुंचा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं पता नही चल सका।

सुबह करीब सात बजे बरुआ सकरारी के टिकवा नाला के पास लोगों ने देखा तो एक शव पड़ा हुआ था। फौरन ही मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस को एक खोखा, एक जोड़ी चप्पल और पालीथिन में रखा हुआ एक खीरा मिला है। जमीन पर काफी दूर तक खून बिखरा हुआ पाया गया। थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मौके से एक मोबाइल भी मिला है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपितों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

एक भाई को बेची थी जमीन : छविराज ने अपनी जमीन बड़े भाई को बेच दी थी। बताया जा रहा है कि उसी भाई से 500 रुपया लेकर वह बाजार के लिए निकला था। जमीन बेचने को लेकर अन्य भाइयों में नाराजगी थी। इस कोण से भी मामले की जांच की जा रही है।

छह बच्चों के सिर से उठा साया : छविराज के छह बच्चे हैं। जिनमे पांच बेटी और एक बेटा है। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। साधना, राजकुमारी और बेटा राजकुमार मृतक छविराज के ऊपर आश्रित थे। उसकी मौत से परिवारजन का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है।

Check Also

कानपुर में 11वीं के छात्र ने पंखे से लटक कर दी जान..

kanpur,ब्यूरो। कानपुर जनपद के पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदर नगर में 11 वी के छात्र …