विकास की नई पटकथा लिखेगा मारुति के साथ हुआ समझौता…

-आइएमटी खरखौदा में मारुति को 900 एकड़ भूमि का बृहस्पतिवार को हुआ हस्तांतरण

द ब्लाट न्यूज़ । मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मारुति कंपनी प्रबंधन के साथ हुआ समझौता ऐतिहासिक है। इससे प्रदेश के विकास की नई पटकथा खिली जाएगी। प्रदेश कभी कृषि का केंद्र होता था, आज यह कृषि के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र में भी अग्रणी है। प्रदेश वैश्विक निवेशकों के लिए फ्रेंडली डेस्टिनेशन बन गया है। उन्होंने कहा कि मारुति सुजुकी और हरियाणा के बीच 40 साल का सफर पूरा हुआ है। वहीं, जापान और भारत के बीच 70 साल पुराने संबंध हैं। कामना करते हैं कि दोनों देशों के बीच संबंध प्रगाढ़ हों और हमेशा आगे बढ़ते रहें। मुख्यमंत्री ने ये बातें बृहस्पतिवार को दिल्ली-गुरुग्राम बार्डर स्थित होटल लीला एंबियंस में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को आइएमटी खरखौदा (सोनीपत) में प्लांट स्थापना के लिए भूमि आवंटन के समझौते पर हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान कहीं। वह यहां बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे।

बता दें कि यह समझौता हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचएसआइआइडीसी) और मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआइएल)-सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के बीच हुआ। इन्हें खरखौदा में 800 एकड़ और 100 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40 साल बाद इतिहास ने खुद को दोहराया है। 40 साल पहले भी एक समझौता मारुति के साथ हुआ था। उसने प्रदेश के विकास की तस्वीर और तकदीर को बदलने में बड़ी भूमिका निभाई। अब एक नया समझौता हुआ है, जिसमें 900 एकड़ जमीन मारुति सुजुकी को हैंडओवर की गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2400 करोड़ रुपये मारुति सुजुकी द्वारा निवेश किया गया। प्रदेश के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा ट्रांजेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि खरखौदा में प्लांट के स्थापित होने से 13 हजार लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यहां कंपनी 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मारुति के कारण गुरुग्राम विकसित हुआ है। इसी की वजह से आटोमोबाइल सेक्टर की कई कंपनियां आई। मुख्यमंत्री ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव से निवेदन किया कि मारुति का कारपोरेट आफिस अभी तक दिल्ली में है, इसे भी हरियाणा में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इंडस्ट्री को सभी प्रकार की सुविधाएं दी हैं। अब सर्विसेज के लिए भी सुविधाएं दी जा रही हैं। जो भी सहायता चाहिए, नीति में जो भी बदलाव चाहिए, उसे करने को हम तैयार हैं। आपकी डिमांड और सुझाव के हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे।

एयरपोर्ट से 65 किलोमीटर दूर है खरखौदा : मुख्यमंत्री ने कहा कि खरखौदा नया विकसित होता हुआ औद्योगिक क्षेत्र है। यह एयरपोर्ट से 65 किमी दूर है। केएमपी से भी इसका लिक है। यहां मारुति जैसी बड़ी कंपनी के निवेश से औद्योगिक माहौल को सकारात्मक बल मिला है। आने वाले दिनों में यह क्षेत्र औद्योगिक हब बनकर उभरेगा और इससे क्षेत्र के विकास का पहिया तेजी से घूमेगा।

मारुति और हरियाणा का पुराना रिश्ता : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा और मारुति का रिश्ता बहुत पुराना है। 40 साल पहले उन्होंने हरियाणा से निर्माण शुरू किया था। जैसे मारुति के कारण गुरुग्राम का विकास हुआ, वैसे ही भविष्य में खरखौदा का भी होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल है। आज प्रदेश का 57 प्रतिशत क्षेत्र एनसीआर से जुड़ा हुआ है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट, रोड, रेल आदि यातायात के साधनों की बेहतर कनेक्टिविटी है। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से लगातार नए उद्योग हरियाणा में आ रहे हैं।

हरियाणा के युवा मारुति के ड्राइविग फोर्स : मारुति सुजुकी के कार्यकारी वाइस-चेयरमैन केनिची आयुकावा ने कहा कि मारुति और हरियाणा का मजबूत रिश्ता है। प्रदेश के युवा मारुति कि ड्राइविग फोर्स हैं। हमारी कोशिश है कि आने वाले दिनों में हरियाणा कार मैन्यूफैक्चरिग में पहले नंबर पर पहुंचे। लीला होटल में आइएमटी खरखौदा में पहला प्लाट लेने वाले ईशान अग्रवाल को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेयूची और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक यशुहीदे कामो के साथ एचएसआइआइडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता ने प्लांट के भूमि आवंटन के समझौता पत्र का आदान-प्रदान किया।

यह रहे मौजूद : होटल लीला में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन आरसी भार्गव, मैनेजिग डायरेक्टर और सीईओ हिसाशी टैक्योची, सिरसा से सांसद सुनीता दुग्गल, गुड़गांव के विधायक सुधीर सिगला, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव विजयेन्द्र कुमार व हरियाणा राज्य औद्योगिक अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …