शोएब अख्तर जानते थे कि वह चक करते हैं…

द ब्लाट न्यूज़ । टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पीढ़ी के सबसे मनोरंजक बल्लेबाजों में से एक थे। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद सहवाग कई तरीकों से क्रिकेट फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। सहवाग कभी कमेंट्री करते नजर आते हैं तो कभी सोशल मीडिया पर अपनी शानदार कमेंट के जरिए सबके चेहरे पर मुस्कान लाते रहते हैं। इन सबसे अलावा कई क्रिकेट शोज पर वो अपनी पुरानी मजेदार बातें सबके साथ शेयर करते हुए भी नजर आते हैं। वीरेंद्र सहवाग ने अब एक टीवी शो के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर टिप्पणी की और कहा कि रावलपिंडी एक्सप्रेस को पता था कि वो चकिंग कर रहे हैं नहीं तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) उन पर प्रतिबंध क्यों लगाती। सहवाग ने कहा कि शोएब अख्तर जानता था कि वो गेंदबाजी के दौरान अपनी कोहनी को झटका (जर्क) देता है साथ ही वो ये भी जानता था कि वो चकिंग भी कर रहा है। अगर ऐसा नहीं था तो फिर आइसीसी उस पर बैन क्यों लगाती। सहवाग ने आगे कहा कि ब्रेट ली जब गेंदबाजी करते थे तब उनका हाथ सीधा नीचे की तरफ आता था और उनकी गेंद को पिक करना आसान था, लेकिन शोएब अख्तर के साथ आप ये कभी अंदाजा नहीं लगा सकते थे कि हाथ और गेंद कहां से आएगी। सहवाग ने कई बार पहले शोएब अख्तर के साथ हुई बातचीत में भी कहा था कि उन्हें कभी भी आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का सामना करने में डर नहीं लगा, लेकिन शोएब अख्तर के मामले में अगर वो उनकी गेंद पर दो चौके भी लगा देते थे फिर भी उन्हें पता नहीं होता था कि शोएब किस तरह की गेंद फेंक सकते हैं। सहवाग ने कहा कि मैं ब्रेट ली का सामना करने से कभी नहीं डरता था, लेकिन शोएब की दो गेंदों पर चौका मारने के बाद मुझे पता नहीं होता था कि वो अगली गेंद किस तरह की फेंक देगा। वो शायद अगली गेंद बीमर या फिर पैर की ऊंगली कुचलने वाली यार्कर फेंक सकता था। सहवाग ने ये भी स्वीकार किया कि वो शोएब को अपना बाउंड्री बालर मानते थे।

Check Also

संतोष ट्रॉफी : खिताबी मुकाबले में केरल का सामना पुराने प्रतिद्वंद्वी पश्चिम बंगाल से

हैदराबाद । केरल ने रविवार को गाचीबोवली स्टेडियम में मणिपुर को 5-1 से हराकर 16वीं …