द ब्लाट न्यूज़ । हाल ही में साउथ सुपरस्टार प्रभास के एक फैन ने उन्हें सालार से जुड़ी जानकारी न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी थी। सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हुई थी। एक तरफ मेकर्स जहां फिल्म से जुड़ी जानकारियां लीक नहीं करना चाहते थे। वहीं दूसरी तरफ प्रभास के फैन से मिली इस धमकी के बाद इस फिल्म की निर्माता कंपनी होमेबल ने सालार द सागा नाम से एक नया ट्विटर एकाउंट बना डाला है। मेकर्स के इस कदम से प्रभास के फैंस काफी खुश हैं। वहीं इसके बाद ट्विटर पर भी ‘सालार’ ट्रेंड कर रहा है।
फिल्म सालार में श्रुति हासन और सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में हैं। फिल्म में श्रुति आद्या के किरदार में हैं। वहीं प्रभास फिल्म के टाइटल रोल ‘सालार के किरदार में नजर आएंगे। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में श्रुति और प्रभास के अलावा जगपति बाबू और ईश्वरी राव भी अहम भूमिका में होंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार, सालार की शूटिंग दो भाषाओं- कन्नड़ और तेलुगु में एक साथ चल रही हैं। फिल्म को हिंदी, तमिल और मलयालम में भी डब किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं और इसके निर्माता होमबले फिल्म्स के विजय किरगंदुर हैं।