फारूख नगर से सराय रोहिल्ला के बीच चलेगी डीएमयू, कोरोना से पहले वाली सभी टे्रन शुरू करने की मांग…

द ब्लाट न्यूज़ । कोरेाना काल से पहले की तरह अब अब फारुख नगर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक जाएगी डीएमयू ट्रेन नम्बर 74031 व 74032 चलने लगगेी। उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबि 23 मई से फारुख नगर से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन दिल्ली तक यह डीएमयू ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन फारुख नगर से गढ़ी हरसरू से गुरुग्राम पालम के रास्ते दिल्ली सराय रोहिल्ला तक आएगी।

फारुख नगर से यह लोकल ट्रेन सुबह 7 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलेगी और सुबह पालम स्टेशन 7.57 बजे पहुंचेगी। शाम को दिल्ली सराय रोहिल्ला से फारुख नगर स्टेशन के लिए 6 बजे ट्रेन चलेगी और पालम स्टेशन शाम पर 6.27 बजे पहुंचेगी। दैनिक रेल यात्रियों ने इस टे्रन के शुरू होने पर खुशी जाहिर की। दैनिक रेल यात्री संघ के बालकृष्ण अमरसरिया ने रेल मंत्री और रेलवे अधिकारियों से मांग की है कि पुरानी दिल्ली से रात 8 बजे रेवाड़ी जाने वाली ट्रेन 74001 व 74002 लोकल जल्द चलाई जाए ताकि रात को भी यात्रियों को रेलगाड़ी की सुविधा मिल सके। दैनिक यात्री संघ के योगेंद्र चौहान ने कहा कि रेवाड़ी सेक्शन पर पैसेंजर ट्रेन बढ़ाने लगी हैं। रेवाड़ी दिल्ली पैसेंजर 04989 व ट्रेन नंबर 04435 का भी संचालन 18 मई से होगा। योगिन्द्र चौहान ने डीआरएम डिंपी गर्ग का आभार जताया और कहा कि 54309/54310 व 74001/74002 बंद हैं उन्हें भी शुरू किया जाए।

 

 

Check Also

साल के पहले दिन सस्ता हुआ सोना, चांदी की भी घटी चमक

नई दिल्ली । साल 2025 के पहले दिन आज घरेलू सर्राफा बाजार में आज सोना …