द ब्लाट न्यूज़ । यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ़ मास कम्यूनिकेशन (यूएसएमसी),आईपी यूनिवर्सिटी और शॉर्ट डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनाने वाली कम्पनी मेगा सिटी के सहयोग से एक फिल्म स्क्रीनिंग सेशन का आयोजन किया गया। जिसमे यूएसएमसी के छात्र- छात्राओं द्वारा बनाई गई तकऱीबन एक दर्जन लघु फि़ल्में एवं वृतचित्रों की स्क्रीनिंग की गयी। मेगा सिटी के ग्लोबल क्रीएटिव डिरेक्टर मेघातिथि कबीर इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे। फिल्म स्क्रीनिंग सेशन का मुख्य आकर्षण-लघु फिल्म ‘कोशिश’ जिसे यूएसएमसी की छात्रा तन्वी समादार ने बनाया है रही। दिल्ली में महिला कैब चालकों की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म पेरिस में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फ़ेस्टिवल में सम्मानित हो चुकी है। कार्यक्रम के संयोजक एवं यूएसएमसी में दृश्य माध्यम के सहायक प्राध्यापक विनय शंकर ने बताया इस कार्यक्रम के आयोजन का मक़सद इस स्कूल के छात्र- छात्राओं द्वारा बनाई गयी फिल्मों को मंच प्रदान करना और उनके काम को प्रोत्साहित करना था। उन्होंने बताया कि इस स्कूल के छात्र- छात्राओं ने लघु फिल्म एवं वृतचित्र निर्माण के छेत्र में वैश्विक पहचान बनाईं है।
Check Also
अभिनेता यश ने फैंस से की खास अपील
केजीएफ स्टार यश 8 जनवरी, 2025 को अपना 39वां जन्मदिन मनाएंगे। यह दिन उनके प्रशंसकों …