बर्लिन । ब्रूनो फर्नाडिस के दो गोल की मदद से मैनचेस्टर यूनाईटेड ने इटली में स्पेनिश टीम रीयाल सोसिडाड को 4-0 से करारी शिकस्त देकर यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में जगह बनाने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये। पहले चरण का यह मैच गुरुवार को तूरिन में खेला गया। कोरोना वायरस से जुड़े यात्रा प्रतिबंधों के कारण कई मैचों के स्थानों को बदला गया है। इससे ब्रिटेन की टीमें अधिक प्रभावित हुई। पुर्तगाल के बेनफिका को आर्सनल की मेजबानी रोम में करनी पड़ी। यह मैच 1-1 से ड्रा रहा। टोटेनहैम ने आस्ट्रियाई टीम वोल्फसबर्ग को हंगरी के बुडापेस्ट में 4-1 से हराया। जर्मनी की होफेनहीम टीम भी यात्रा प्रतिबंधों के कारण प्रभावित हुई। उसने नार्वे की टीम मोल्डे के खिलाफ अपना मैच स्पेन में विल्लारीयाल क्लब के स्टेडियम में खेला। यह मैच 3-3 से बराबर रहा। विल्लारीयाल ने आस्ट्रिया में सेल्जबर्ग को 2-0 से हराया।