चट रजिस्ट्रेशन और पट वैक्सीनेशन

लखनऊ । कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके मौके पर ही आसपास के 18 से अधिक उम्र वालों को वैक्सीन लगेगी। यह पायलट परियोजना 21 जून से मोहनलालगंज में शुरू होगी। 10 दिन में यदि यह योजना सफल रही तो इसे बाकी जगह लागू किया जाएगा। इस योजना में 14 गांवों का एक समूह बनाया जाएगा। नुक्कड़ नाटकों, कठपुतली शो के जरिए कोविड वैक्सीन का महत्व बताया जाएगा।

मोहनलालगंज में इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। घर घर पर्चे बांटे जाएंगे। आंगनबाड़ी कार्यर्त्रियां, आशा, एएनएम प्रत्येक घर पहुंचकर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगी। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट पूरे अभियान की निगरानी करेंगे। कुल मिलाकर पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अभियान चलाने की तैयारी है। एसडीएम शुभी काकन ने बताया कि पहले चरण में मोहनलालगंज और गोसाईंगंज के 44 गांवों में अभियान चलाया जाएगा। 14 गांवों का समूह लेकर अभियान आगे बढ़ेगा। एक समूह को दो दिन मिलेंगे। यानी कि 14 गांवों के लिए दो दिन वैक्सीनेशन केन्द्र बनाकर टीकाकरण होगा। जिन गांवों को चुना जा रहा है वहां 18 से अधिक उम्र वाले प्रत्येक नागरिक का विवरण जुटाया जा रहा है। निगरानी समितियां इनसे सम्पर्क कर वैक्सीनेशन करवाने के लिए तैयार करेंगी। शुरुआत में पंचायत भवन बक्कास और सीतारामपुरवा प्राथमिक विद्यालय में केन्द्र बनाया जाएगा। वैक्सीन लगवाने के लिए आधार या कोई पहचान पत्र लाना होगा। यह प्रयोग सफल रहा तो शहरी और अन्य क्षेत्रों में इसी तरह अभियान चलाया जाएगा।

Check Also

लखनऊ के होटल में आगरा के युवक ने मां और चार बहनों की हत्या की

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाका थाना क्षेत्र के एक होटल में …