कुशीनगर में जल जीवन मिशन पर आधारित परियोजनाओं की हुई समीक्षा

-जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगो के मुख्य कारण जल की अशुद्धता है

कुशीनगर । उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में जल जीवन मिशन पर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस. राजलिंगम द्वारा की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन पर आधारित विभिन्न परियोजनाओं के संदर्भ में पूछताछ की और यह पूछा की ये परियोजनाएं कब तक पूरी होगी। कितने ग्राम पंचायतों में यह जल जीवन परियोजनाएं निर्माणाधीन है इस के संदर्भ में जानकारी ली और उसे समय रहते जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग, कालाजार की मुख्य जड़ पीने का पानी है अतः इस प्रकार के परियोजनाओं को समय रहते जल्द से जल्द पूरा कर देना चाहिए। जहां-जहां कम काम हुआ है उनको पूरा करवाने के निर्देश दिए गए।संबंधित विभाग के द्वारा इस संदर्भ में बताया गया कि 325 पंचायतों के 531 ग्रामों में 162 जगह चयनित हुए हैं इस संदर्भ में अन्य जगहों को भी चयनित करने के बारे में जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए तथा सर्वे कराने के लिए भी निर्देश दिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, जॉइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एडीएम विंध्यवासिनी राय एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …