उत्‍तर कोरिया ने एक बार फिर से बैलेस्टिक मिसाइल का किया परीक्षण,कोरियाई प्रायद्वीप के दूसरे देशों की बढाई चिंता

उत्‍तर कोरिया ने बुधवार को एक बार फिर से अपनी एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। जापान टाइम्‍स ने देश के रक्षा मंत्रालय के हवाले से इसकी जानकारी दी है। हालांकि, अभी इस मिसाइल को लेकर और अधिक जानकारी का इंतजार किया जा रहा है। इस परीक्षण ने कोरियाई प्रायद्वीप के दूसरे देशों की चिंता को बढ़ाने का काम जरूर किया है। दक्षिण कोरिया की तरफ से जारी एक बयान में इसकी शुरुआती जानकारी दी गई है। जापान और दक्षिण कोरिया ने इस पर अपनी गहरी चिंता जताई है। हालांकि अभी अमेरिका की तरफ से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है।

आपको बता दें कि इस वर्ष की शुरुआत से ही उत्‍तर कोरिया ने अपने मिसाइल प्रोग्राम को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है। इस वर्ष में अब तक उत्‍तर कोरिया एक दर्जन से अधिक बार मिसाइल परीक्षण कर चुका है। जापान के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि परमाणु हथियार संपन्‍न उत्‍तर कोरिया लगातार अपने हथियारों का परीक्षण कर रहा है। दक्षिण कोरिया की सेना की तरफ से भी एक मिसाइल के जापान सागर में गिरने की पुष्टि की है। जापान टाइम्‍स ने अपनी खबर में लिखा है कि उत्‍तर कोरिया ने इस बार फिर ताबड़तोड़ मिसाइल परीक्षण किए हैं। बता दें कि उत्‍तर कोरिया ने वर्ष 2017 में इसी तरह के कई मिसाइल परीक्षण कर समूचे प्रायद्वीप की चिंता को बढ़ा दिया था। इसी वर्ष उत्‍तर कोरिया ने अपने थर्मोन्‍यूक्लियर वैपन का भी परीक्षण किया था।  jagran

पिछले माह ही उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक मिलिट्री परेड को संबोधित करते हुए अपनी ताकत को बढ़ाने की बात कही थी। इस परेड में कई घातक हथियार भी उतारे गए थे। यहां पर ये भी बताना जरूरी है कि बीते तीन माह के दौरान उत्‍तर कोरिया ने इंटर कांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण भी किया था। जापान के रक्षा मंत्रालय की तरफ से बताया गया था कि इस मिसाइल की रेंज 15 हजार किमी थी, जो अमेरिका तक निशाना साध सकती थी ।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …