नेपाल के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर संदिग्‍ध वस्‍तु मिलने से हड़कंप,खाली करवा गया एयरपोर्ट

नेपाल के प्रमुख त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के डोमेस्टिक टर्मिनल पर संदिग्‍ध वस्‍तु मिलने के बाद हडकंप मच गया है। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे एयरपोर्ट को खाली करवा लिया गया है। अन्‍य जानकारी की प्रतिक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक एक फोन के जरिए टर्मिनल के अंदर एक संदिग्‍ध वस्‍तु होने की जानकारी दी गई थी। इसके बाद ही एयरपोर्ट को एहतियातन खाली कराया गया है।

एयरपोर्ट आथरिटी का कहना है कि फोन पर मिली जानकारी के बाद ही ये फैसला लिया गया और सभी को एयरपोर्ट से बाहर निकाल दिया गया है। फिलहाल सुरक्षाकर्मी पूरे एयरपोर्ट में संदिग्‍ध वस्‍तु को तलाश करने में जुटे हैं। इसके अलावा सुरक्षाकर्मी इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि ये फोन किसने और कहां से किया था। अधिक जानकारी की प्रतिक्षा है।

Check Also

दक्षिण कोरिया में पुलिस का जेजू एयर के कार्यालयों पर छापा

सियोल । दक्षिण कोरिया की विमानन कंपनी जेजू एयर को हालिया दुर्घटना के लिए बड़ी …