पुलिस जीप की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी और पुत्र की मौत, तीन सिपाही घायल

एटा । उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रिजोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की बोलेरो जीप की टक्कर से मोटर साइकिल सवार पति, पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। हादसे में बोलेरो चालक समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को देखने जिला चिकित्सालय पहुंचे एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर ने बताया कि थाना रिजोर पुलिस की गाड़ी रात की गश्त पर थी, उसी दौरान एटा-शिकोहाबाद मार्ग स्थित ईशन नदी पुल के पास यह घटना हुई।

जीप की टक्कर से बाइक सवार बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए जबकि जीप खाई में पलट गई। बाइक सवार तीनों घायलों की जिला चिकित्सालय लाते समय मौत हो गयी तथा बोलेरो जीप खाई में गिरने से पुलिसकर्मी सत्येंद्र, संदीप और राम किशोर घायल हो गये।

सूत्रों के मुताबिक़ हादसे में 40 वर्षीय अमित निवासी खुशाल गण, उनकी पत्नी और पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Check Also

उप्र में आठ वर्ष में पुलिस ने मुठभेड़ में मारे 217 अपराधी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों पर …