उत्‍तराखंड में लेह हाईवे पर सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हुए जवान बाघ सिंह,मुख्‍यमंत्री धामी ने व्‍यक्‍त किया शोक

उत्‍तराखंड के लाल ने भारत मां की सेवा में अपना सर्वोच्‍च बलिदान दिया है। चमोली जिले के निवासी बाघ सिंह अपना कर्तव्‍य निभाते हुए सड़क हादसे में वीर गति को प्राप्त हो गए हैं। मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने शोक व्‍यक्‍त किया है।

सूचना के बाद से गांव में शोक व्‍याप्‍त

जानकारी के मुताबिक श्रीनगर-लेह हाईवे पर नौवीं गढ़वाल राइफल में तैनात जवान बाघ सिंह ने अपना बलिदान दिया। बलिदानी बाघ सिंह ग्राम कांडे तहसील थराली के रहने वाले थे। उनके बलिदानी होने की सूचना के बाद से गांव में शोक व्‍याप्‍त है। वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।

सीएम धामी ने बलिदानी को किया नमन

मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए कहा है कि उत्तराखंड के वीर सपूत जवान बाघ सिंह के श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर मां भारती की सेवा के दौरान बलिदानी होने का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है। राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर बलिदानी को शत-शत नमन। जय हिंद।

Check Also

रूस में आतंकी हमला, 40 लोगों की मौत,100 से भी अधिक लोग हुए घायल

The Blat News: रूस की राजधानी मास्को शुक्रवार को आतंकी हमले से दहल गई। चार …