मीरजापुर । लालगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत बरौंधा चौकी क्षेत्र के बनवा गांव में शुक्रवार को गांव में बने नाले के पुल पर बह रहे पानी के तेज बहाव में बह जाने से एक बालक की मौत हो गई।
बनवा गांव निवासी मुन्नी लाल कोल का 12 वर्षीय पुत्र मंजेश अपने घर से गांव में स्थित दुकान पर सामान लेने जा रहा था। गांव के नाले पर पुल के ऊपर बरसात का पानी तेज बहाव से चल रहा था। पुल पर बालक मंजेश का पैर फिसल गया और नाले में बहकर डूब गया। काफी खोजबीन के बाद पुल से दो सौ मीटर दूरी पर उसका शव मिला। पिछले दो दिन से रूक-रूक कर हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं। रपटे के ऊपर डेढ़ फिट की तेज धारा चल रही थी। मंजेश अपने पिता का बड़ा पुत्र था।
The Blat Hindi News & Information Website