सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की…

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली की सड़कों और फुटपाथ पर हुए अवैध कब्जों को हटाने के लिए निगम दस्तों ने कार्रवाई तेज कर दी है। दक्षिण निगम ने अपने चार जोन में कार्रवाई करते हुए करीब 623 किलोमीटर सड़क से अतिक्रमण हटाया है, वहीं गीता कॉलोनी में भी बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे और अतिक्रमण हटाए गए हैं। दक्षिण निगम के महापौर मुकेश सूर्यान ने बुधवार को अतिक्रमण को लेकर कई वार्ड में निरीक्षण किया।

जहांगीरपुरी में अतिक्रमण मामले पर कार्रवाई के बाद से सड़कों पर हुए अतिक्रमण को लेकर दक्षिण, पूर्वी और उत्तरी निगमों ने कड़ा रुख अपनाया है। दक्षिण निगम ने सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान छेड़ रखा है। इसके तहत दक्षिण, मध्य, पश्चिम और नजफगढ़ जोन में कार्रवाई करते हुए निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने गुरुद्वारा रोड जीके पार्ट दो, सीआर पार्क, ग्रेटर कैलाश दो के ब्लॉक एम सहित अन्य सड़कों पर अतिक्रमण हटाते हुए करीब साढ़े तीन किलोमीटर सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराया है। एक अस्थायी ढांचे को भी ध्वस्त किया गया है।

मध्य जोन में सराय काले खां, रिंग रोड के आसपास के क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यहां से 15 सामान भी जब्त किए गए। पश्चिम और नजफगढ़ जोन में एक हजार वर्गमीटर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। तीन वाहनों सहित 25 सामान जब्त किए गए।

महापौर ने निरीक्षण किया : अभियान में तेजी लाने के लिए दक्षिण निगम के महापौर मुकेश सूर्यान और पूर्वी निगम के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने-अपने वार्ड में निरीक्षण किया। मुकेश सूर्यान ने जैतपुर, सरिता विहार और मदनपुर खादर में निरीक्षण किया और अधिकारियों को सड़कों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। पूर्वी दिल्ली के महापौर ने गीता कॉलोनी, गाजीपुर में निरीक्षण किया और वहां से अतिक्रमण हटाए गए।

 

Check Also

समृद्ध गांव से पूरा होगा विकसित भारत का संकल्प

नई दिल्ली के भारत मंडपम में ग्रामीण भारत महोत्सव 2025 का उद्घाटन किया, जिसमें विकसित …