गांवों के विकास को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर…

द ब्लाट न्यूज़ । भारत मूल रूप से गांवों में बसता है। गांवों की प्रगति के बिना देश की प्रगति की कल्पना करना भी मुश्किल है, जिसमें पंचायती राज का बहुत बड़ा महत्व है। विभिन्न कल्याणकारी योजना चलाकर प्रदेश सरकार गांवों के विकास को लेकर पूरी तरह कृतसंकल्पित हैं। यह बातें भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह ने खंड के गांव कलवाड़ी स्थित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। प्रदेश सरकार चुनावों को लेकर पूरी तरह तैयार है। न्यायिक प्रक्रिया के चलते चुनावों में देरी हो रही है, जिसमें प्रदेश सरकार भी अपना पक्ष मजबूती से रख रही है ताकि जल्द से जल्द चुनाव कराकर गांव के विकास को नई गति दी जा सके। भाजपा विधायक ने कहा कि पिछली सरकारों ने गांवों के विकास के लिए घोषणाएं तो की लेकिन धरातल पर वह लागू नहीं हो पाई। जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है, गांव की तस्वीर बदलने लगी है। प्रदेश का ऐसा कोई गांव नहीं जहां स्वास्थ्य सुविधाएं, बेहतर शिक्षण संस्थान, अच्छी सड़कें, पक्की गलियां, जल निकासी की समुचित व्यवस्था ना हो। ग्रामीण आबादी को उनके नजदीक ही बेहतर व उच्च शिक्षा मिल सके, इसके लिए स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है। उच्च शिक्षा को लेकर भी प्रदेश में नए-नए महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है ताकि किसी भी बहन बेटी को 20 किलोमीटर के दायरे में उच्च शिक्षा उपलब्ध हो सके। इस मौके पर ग्रामीणों द्वारा विधायक संजय सिंह को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्लाक समिति चेयरमैन नरेश यादव, सीएम विडो एमिनेंट सिटीजंस राजेंद्र यादव उर्फ लाला जी, मुकेश शर्मा, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नंद लाल अग्रवाल, पंचायत अधिकारी रामसिंह, सचिव तीरथ, कृष्ण सरपंच, कुलदीप सरपंच, ओम प्रकाश चौहान, फूल सिंह नंबरदार,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र भारद्वाज, भाजपा नेता नरेश ढल, बिशन नंबरदार बिस्सर आदि उपस्थित रहे।

Check Also

Karur Stampede की नहीं होगी CBI जांच, मद्रास HC ने खारिज की याचिका

मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ ने शुक्रवार को करूर भगदड़ मामले की सीबीआई जाँच …