मुख्यमंत्री योगी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जबरदस्त एक्‍शन,बेतवा नहर परियोजना झांसी में तैनात इंजीनियर की किया बर्खास्त

 झांसी स्थित बेतवा नहर परियोजना में तैनात अधिशासी अभियंता संजय कुमार को गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप सही पाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बर्खास्त कर दिया है।

भ्रष्‍टाचार के आरोप‍ित इंजीनि‍यर का निलंबन पहले ही हो चुका था। अब बर्खास्तगी के साथ ही 77 लाख रुपये से अधिक की गबन की राशि भी उनसे वसूल की जाएगी। दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना चाबुक तेजी से चलाना शुरू कर दिया है।

अब तक कई अधिकारी इसकी जद में आ चुके हैं। इसी क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर जानकारी दी गई कि झांसी स्थित बेतवा नहर परियोजना में तैनात अधिशासी अभियंता संजय कुमार को गंभीर वित्तीय अनियमितता के आरोप जांच में सही पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है।

मुख्यमंत्री के आदेश पर वित्तीय अनियमितता से जुड़ी राशि 77 लाख 41 हजार 130 रुपये की वसूली भी बर्खास्त किए गए अधिकारी से की जाएगी। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोपों पर इन्हें निलंबित पहले ही कर दिया गया था। निलंबन के दौरान आरोपों की जांच किए जाने पर वह दोषी पाए गए, जिसके आधार पर योगी ने यह कार्रवाई की है।

Check Also

HMPV के केस तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा Lockdown

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रसार पर चिंताओं के बीच, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन …