दिल्ली सरकार पर जनता के जीवन से खिलवाड़ करने का आरोप…

द ब्लाट न्यूज़ । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने डीटीसी बसों में लगातार आग लगने की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार जनता के जीवन से खिलवाड़ करके तय उम्र बसें सड़कों पर चला रही है। यही वजह है कि आए दिन डीटीसी बसें आग की भेंट चढ़ रही हैं। पिछले दो महीने में चार बसों में आग लग चुकी है। दिल्ली सरकार अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए कमेटी बनाकर मामले पर लीपापोती करने की कोशिश कर रही है।

बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विधानसभा में दिए गए जवाब में खुद स्वीकार किया है कि डीटीसी की बसों की उम्र साढ़े 7 लाख किलोमीटर है और 3760 में से अधिकतर बसें यह दूरी तय कर चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में 11 हजार बसें खरीदने का वादा 2020 के चुनावों में किया था लेकिन आठ साल में डीटीसी के बेड़े में सिर्फ दो बिजली से चलने वाली बसें ही शामिल कर पाई है जोकि इसी साल आई हैं। बसें न खरीद पाने के कारण मजबूरी में इन उम्र पूरी कर चुकी बसों को सड़कों पर चलाया जा रहा है और दिल्ली की जनता के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। गनीमत यह है कि अब तक कोई बड़ा अग्निकांड नहीं हुआ लेकिन जितनी तेजी से ये घटनाएं हो रही हैं, उससे किसी बड़ी घटना की आशंका से इनकार भी नहीं किया जा सकता।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इन बसों का सड़कों पर चलना असुरक्षित तो है ही, इससे और भी कई समस्याएं पैदा हो रही हैं। ये बसें बार-बार सड़कों पर कहीं भी खराब हो जाती हैं जिससे यातायात जाम की समस्या पैदा होती है। पर्याप्त संख्या में बसें न होने के कारण पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भट्टा बैठ चुका है जिससे लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर लाना पड़ रहा है। इससे सड़कों पर वाहनों की भीड़ तो बढ़ती ही है, प्रदूषण के कारण दिल्ली की हवा भी जहरीली हो रही है।

 

Check Also

दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन प्रभावित

दिल्ली हवाई अड्डे में शनिवार तड़के घने कोहरे के कारण उड़ानों का परिचालन प्रभावित हुआ। …